कान्हा बरसाने में आ जाइयो कह गई राधा प्यारी

कान्हा बरसाने में आ जाइयो कह गई राधा प्यारी

राधा अष्टमी-

कान्हा बरसाने में आ जाइयो कह गई राधा प्यारी
- बुधवार को राधा अष्टमी पर मंदिर भजनों से हुए गुंजायमान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बुधवार को कस्बे के मंदिरों में राधा अष्टमी की धूम रही। ठाकुरद्वारा मंदिर में राधारानी के भजनों की धुनों पर पूरा परिसर गुंजायमान रहा। संकीर्तन और आरती के बाद श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
राधा अष्टमी पर कस्बे के मंदिरों में राधा अष्टमी धूमधाम से मनाई गई। सुबह मंगला आरती के बाद दोपहर को राधा कृष्ण का अभिषेक हुआ। नृत्य संकीर्तन का आयोजन हुआ। राधा रानी को 108 भोग अर्पित किए गए। इस मौके पर भंडारे का आयोजन हुआ। भक्तों ने राधा रानी के चरण दर्शन किए। ठाकुरद्वारा मंदिर के महंत उमेश चन्द्र कौत्स ने बताया कि बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचे। संकीर्तन और आरती के बाद श्रद्धालुओं ने भोजन स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया।