अग्नीपथ योजना का विरोध लगातार जारी गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

अग्नीपथ योजना का विरोध लगातार जारी गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

तेजस न्यूज:-

भले ही सरकार की तरफ से अग्निपथ योजना को वापस न लिए जाने की घोषणा कर दी गई हो।लेकिन अभी भी अग्नीपथ योजना का विरोध कम होता नजर नहीं आ रहा है।जिसके चलते आज बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अन्य कार्यकर्ता गाजियाबाद के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की।

प्रदर्शन में मौजूद रहे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष विजेंद्र यादव और पूर्व मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो अग्निपथ योजना लागू की है। वह युवाओं के हित में नहीं है।क्योंकि जिस दिन यह योजना लागू की गई। उसी दिन से ही देश के नौजवानों ने इसका विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। उधर अगले दिन ही कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जंतर मंतर पर व्यापक स्तर पर धरना देकर इस योजना को वापस लिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हिटलर शाही और तानाशाही अपनाते हुए यह योजना लागू की है। वह युवाओं के हित में कतई नहीं है।

क्योंकि इससे सेना बहुत कमजोर होगी और उनका मनोबल भी टूटेगा।उन्होंने कहा कि 17 साल से 21 साल का नौजवान रिटायर होने के बाद वह कहां नौकरी कर पाएगा। विजेंद्र यादव ने कहा कि सरकार तमाम उद्योगपतियों और सेना के लोगों को आगे लाकर आश्वस्त करना चाहती है। कि अग्निपथ में भर्ती होने वाले सभी युवाओं को आगे भी रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हर साल 50,000 सैनिक सेवानिवृत्त हो रहे हैं।उन्हें सेवानिवृत्त सैनिकों को ही रोजगार नहीं मिल पा रहा है। तब फिर इन्हें कहां से दिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार इस तरह की योजना को लाकर अपने चंद उद्योगपति मित्रों की सुरक्षा में इन जवानों को लगाना चाहती है।यानी युवाओं को इस योजना के चलते धोखा दिया जा रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी सरकार से शुरू से ही यह मन करती चली आ रही है। कि जल्द से जल्द इस योजना को वापस लिया जाए और आज भी गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस योजना के खिलाफ धरना दिया गया है।