उपनियंत्रक अशोक गौतम को विभाग ने दी शानदार विदाई
सिविल डिफेन्स के सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल, विमलेश आदि ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में गाजियाबाद, बरेली, मेरठ तथा आगरा से आए सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने श्री गौतम के कार्यकाल के दौरान अपने अपने अनुभवों को साझा किया।
तेजस न्यूज संवाददाता
उपनियंत्रक अशोक गौतम को विभाग ने दी शानदार विदाई
गाजियाबाद। सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक अशोक गौतम की सेवा निवृत्ति के अवसर पर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से शानदार विदाई दी गई। उन्हें बैन्ड बाजे के साथ विदा किया गया।
इस अवसर पर विभाग के सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल, विमलेश आदि ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम में गाजियाबाद, बरेली, मेरठ तथा आगरा से आए सिविल डिफेंस के पदाधिकारियों ने श्री गौतम के कार्यकाल के दौरान अपने अपने अनुभवों को साझा किया। इस मौके पर डिविजनल वार्डन राजेन्द्र शर्मा, आईसीओ संध्या त्यागी, राजकुमार तोमर, रमन कुमार , चैतन्य जैन, वीके शर्मा, रेखा अग्रवाल, हर्ष वर्मा, अंकित त्यागी, नितिन कुमार, बरेली से आईसीओ गीता शर्मा ,कमलेश वर्मा, अनिल कुमार शर्मा, आगरा से रवि कांत,मेरठ से डिविजनल वार्डन ओमप्रकाश शर्मा, गौतम जी की पत्नी श्रीमती इंदु गौतम, आदित्य सिंह, आर्यन, अनिल गौतम , राजमोहन, अमित मलिक, कौशलेंद्र यादव,दीपक सैनी, सुनील भण्डारी आदि उपस्थित रहे।