लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दुपहिया वाहनों का जखीरा किया बरामद

लोनी बॉर्डर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दुपहिया वाहनों का जखीरा किया बरामद

तेजेश चौहान तेजस:--

गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता उस वक्त मिली।जब लोनी बॉर्डर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 16 दुपहिया वाहन के अलावा अवैध हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो यह गैंग पिछले काफी समय से दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय था और हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाता था। इस गैंग के सदस्य वाहन चोरी कर वाहनों को एक सुनसान जंगल में एकत्र किया करते थे और मौका पाते ही एक-एक कर उन्हें दूरदराज के इलाकों में ठिकाने लगाने का कार्य करते थे।लेकिन इस बार यह गैंग लोनी बॉर्डर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल इस गैंग का एक और शातिर वाहन चोर है। जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उसकी भी तलाश जारी है


इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एसएसपी के निर्देशानुसार लोनी बॉर्डर थाना पुलिस की तरफ से देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को एक सिल्वर रंग की हीरो होडा बाइक पर तीन संदिग्ध युवक आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन उन्होंने अपनी बाइक को भगाना शुरू कर दिया। उधर पुलिस की तरफ से भी इनक घेराबंदी की गई।इस दौरान उनकी बाइक फिसल गई और पुलिस ने उनमें से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अभियुक्त भागने में कामयाब रहा। उसकी भी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान शाहिद पुत्र शाहनवाज निवासी नसबंदी कॉलोनी लोनी और इरफान पुत्र शमशेर निवासी नसबंदी कॉलोनी लोनी के रहने वाले शातिर वाहन चोरों के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि इनका एक अन्य साथी जो फरार हुआ था। वह समीर पुत्र इकरार निवासी लालबाग थाना लोनी बॉर्डर का रहने वाला है। जिसकी तलाश जारी है।


क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि जिस बाइक पर यह जा रहे थे। वह बाइक भी चोरी की थी और इन्होंने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि इनका यह वाहन चोरी का एक गैंग है और दिल्ली एनसीआर में मौका पाते ही यह दुपहिया वाहनों को चोरी कर लाल बाग के वन विभाग के जंगल में छुपा देते हैं। इनके बताए अनुसार पुलिस ने मौके से 3 स्कूटी और 13 मोटरसाइकिल यानी कुल 16 दुपहिया वाहनों का जखीरा बरामद करते हुए अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।