आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन किया बरामद

आबकारी विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और लहन किया बरामद

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद की आबकारी विभाग की टीम को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब आबकारी विभाग की टीम ने थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत हिंडन नदी के खादर में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने वाला लहर बरामद किया।

परे मामले की जानकारी देते हुए आबकारी अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के निर्देशन में जनपद गाज़ियाबाद में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज  सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन- 4 मेरठ के नेतृत्व में प्रवर्तन मेरठ एवं जनपद गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने थाना टीलामोड़ अन्तर्गत हिंडन नदी खादर क्षेत्र में सीती का जंगल, महमूद पुर का जंगल मे दबिश की कार्यवाही की गयी।दबिश के दौरान लगभग 155 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर लगभग 1500 किग्रा लहन मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा के अन्तर्गत 02 अभियोग पंजीकृत किया गया है।