प्राथमिक के अमित शास्त्री, जूनियर के रूपेश बनने अध्यक्ष
खेकड़ा के बीआरसी केन्द्र पर बुधवार को प्राथमिक और जूनियर शिक्षक संघों के पदाधिकारियों को चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। प्राथमिक में अमित शास्त्री और जूनियर संघ में रूपेश चौधरी अध्यक्ष चुने गए।
प्राथमिक के अमित शास्त्री, जूनियर के रूपेश बनने अध्यक्ष
- बीआरसी पर दो संघो के ब्लाक ईकाई का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के बीआरसी केन्द्र पर बुधवार को प्राथमिक और जूनियर शिक्षक संघों के पदाधिकारियों को चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। प्राथमिक में अमित शास्त्री और जूनियर संघ में रूपेश चौधरी अध्यक्ष चुने गए।
बुधवार को बीआरसी पर ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के शिक्षक एकत्र हुए। सर्वप्रथम उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक ईकाई का निर्वाचन चुनाव अधिकारी राजकुमार शर्मा और महेन्द्र सिंह की देखरेख में हुआ। नामांकन प्रक्रिया में पदों के लिए एक-एक ही नाम दाखिल हुए। इस पर अध्यक्ष पद पर अमित शास्त्री, मंत्री पद पर संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर मोनू पंवार का चयन निर्विरोध हो गया। जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने इन नामों की घोषण की। इसके बाद दूसरे निर्वाचन में जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की ब्लाक ईकाई के लिए रूपेश चौधरी को अध्यक्ष पद के लिए सर्व सम्मति से चुन लिया गया। जिलाध्यक्ष विकास मलिक ने उनके नाम की घोषणा की। निर्वाचन कार्यक्रम में ब्रिजेश शर्मा, राजेन्द्र, सुनील वशिष्ठ, अनिल यादव, रेखा चौधरी, निशा, अमिता, दीपक तोमर, नमिता, संजु, दीपा, साधना, राखी, रेनू, अमरीश, शोभा, भावना, सुनील, नूतन, अमृता, भूपेन्द्र, पारूल, नेहा आदि बडी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।