धूमधाम से निकली शिव बारात, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
खेकड़ा श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को भगवान शिव की बारात उल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर पार्वती संग महादेव निकले तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे। भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिव बारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।

धूमधाम से निकली शिव बारात, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार को भगवान शिव की बारात उल्लास के साथ निकाली गई। नंदी पर सवार होकर पार्वती संग महादेव निकले तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था की त्रिवेणी में श्रद्धालु गोते लगाने लगे। भूत, पिशाच, गंधर्व, अघोरी आदि का वेष धरे नृत्य करते बाराती शिव बारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे। मोहक झांकियों ने सभी को मुग्ध कर दिया।
कस्बे के गांधी प्याउ पर श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का सोमवार को शिव बारात के साथ शुभारम्भ हो गया। बारात में प्रसिद्ध बैंड पार्टियों ने मधुर भक्ति धुनों पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर विवश कर दिया। भगवान श्री महादेव की बारात धार्मिक गौशाला से प्रारम्भ होकर पूरे कस्बे का भ्रमण कर रामलीला मंचन स्थल गांधी प्याउ पर जाकर सम्पन्न हुई। कस्बे के चौराहों पर जगह-जगह पुष्पवर्षा और आरती से भगवान का स्वागत किया गया। प्रधान पुष्पेन्द्र कुमार, दीपक शर्मा, तरूण गुप्ता, संदीप प्रजापति, नरेश शर्मा, रविकांत शर्मा, श्रद्धानंद पांचाल रहे।