देवी स्वरूप सांझी माता की मूर्तियों से भरा बाजार
नवरात्रों में देवी का ग्रामीण स्वरूप सांझी माता की पूजा पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होती है। तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रों को देखते हुए इन मूर्तियों के निर्माण का कार्य कस्बे के कई परिवार कर रहे है। बाजार में ये मूर्तियां लोग भक्ति भावना के साथ खरीद रहे है।

देवी स्वरूप सांझी माता की मूर्तियों से भरा बाजार
- शिल्पकार परिवार की बेटियों ने सजाई दुकानें
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
नवरात्रों में देवी का ग्रामीण स्वरूप सांझी माता की पूजा पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होती है। तीन अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रों को देखते हुए इन मूर्तियों के निर्माण का कार्य कस्बे के कई परिवार कर रहे है। बाजार में ये मूर्तियां लोग भक्ति भावना के साथ खरीद रहे है।
तीन अक्टूबर गुरूवार से नवरात्र प्रारम्भ हो रहे है। ऐसे में कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में शिल्पकार इन मूर्तियों के निर्माण में जुटे है। उनके परिवार की महिलाओं ने इनको सजाने सवारने और चटकीले रंग भरने का कार्य कर रही है। वही परिवार की बालिकाएं बाजार में दुकानों के सामने मूर्तियों को रखकर बिक्री करने में जुटी है। सांझी माता के कारीगर बीरपाल, राकेश, मूर्ति देवी, कोमल आदि ने बताया कि उनके यहां से जनपद के कई नगरों और शहरों में ये ता की स्वरूप मूर्ति भेजी जाती है। बताया कि वे 30 रूपये से लेकर 300 रूपये तक की देवी मूर्तियों को बना रहे है।