सहारनपुर ब्यूरो----
सहारनपुर के गागलहेड़ी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब एक शातिर गौ तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक जिंदा गौवंश, व अवैध हथियार के अलावा स्कूटी भी बरामद की है।सहारनपुर एसएसपी और आकाश तोमर ने पुलिस की इस बड़ी कामयाबी को देखते हुए इस गौ तस्कर को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम की भी घोषणा की है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि गागलहेड़ी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चौरा खुर्द के पास गन्ने के खेत में शमशाद नाम का कुख्यात गौकश अपने एक साथी के साथ गौकशी करने जा रहा है। सूचना पर थाना गागलहेडी पुलिस ने ग्राम चौरा खुर्द के जंगल में बताये गये खेत के पास घेराबन्दी की।
उधर पुलिस को देखते ही शमशाद और उसके साथी ने पुलिस पार्टी के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। इस दौरान गौतस्करो द्वारा चलाई गयी गोली से एक आरक्षी उत्तम राठी घायल हो गया।उधर पुलिस पार्टी द्वारा गौतस्करो द्वारा की गयी फायरिंग का मुँहतोड जवाब दिया गया और आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। पुलिस व गौतस्करो के बीच हुई फायरिंग में गौतस्कर शमशाद पुत्र शहजाद निवासी ग्राम हरोडा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर घायल हो गया।जबकि उसका एक अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया।
भागे हुए गौतस्कर की तलाश के लिए पुलिस पार्टी द्वारा गन्ने के खेत में कॉम्बिंग की जा रही है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए गौतस्कर शमशाद व आरक्षी उत्तम राठी को ईलाज हेतु तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, रस्सी से बंधा हुआ 01 जिन्दा गौवंश, गौकशी के उपकरण तथा 01 एक्टिवा स्कूटी नं0 UP11BZ-6816 बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध गौकशी, पशु क्रूरता, गैंगस्टर, हत्या आदि के करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के संबंध में थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।एसएसपी ने बताया कि इस शातिर गौ तस्कर को पकड़ने वाली टीम को ₹25000 का इनाम दिया जाएगा।