शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया हिन्दी दिवस

शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया हिन्दी दिवस

शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया हिन्दी दिवस
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की शिक्षण संस्थाओं में हिन्दी दिवस पर सांस्कृतिक आयोजन हुए। लघु नाटिकाओं के माध्यम से हिन्दी के महत्व को बताया गया।
गुरूकुल विद्यापीठ में हिन्दी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाषण, कविता, पोस्टर प्रदर्शन, लघु नाटिका आदि माध्यमों से हिन्दी के महत्व को बताया। छात्राओं ने लघु नाटिका की शानदार प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने राष्ट्रभाषा हिन्दी को भारत की आत्मा बताया। संचालन उप प्रधानाचार्या राखी झा ने किया। उधर कोणार्क विद्यापीठ में आयोजित हिन्दी दिवस पर शिक्षिका रमा तेवतिया ने बच्चों को अधिक से अधिक हिंदी बोलने के लिए  प्रेरित किया। बताया देश के सर्वांगीण विकास के लिए 14 सितम्बर 1953 में हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया था। शिक्षिका अंशु तोमर ने हिंदी साहित्य के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रबंधक देवेंद्र धामा, प्रधानाचार्य अतुल कुमार, उप प्रबंधक अंकित धामा, रामचंद्र शर्मा, नलिनी शर्मा, शक्ति राजदान आदि ने विचार व्यक्त किए।