युद्ध में मारे गया रावण का भाई कुम्भकरण, बेटा मेघनाथ
खेकड़ा कस्बे की रामलीलाओं में राम रावण की सेनाओं के बीच युद्ध का मंचन हुआ। रावण का बलशाली भाई कुम्भकरण और पुत्र मेघनाथ मारे गए।
युद्ध में मारे गया रावण का भाई कुम्भकरण, बेटा मेघनाथ
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे की रामलीलाओं में राम रावण की सेनाओं के बीच युद्ध का मंचन हुआ। रावण का बलशाली भाई कुम्भकरण और पुत्र मेघनाथ मारे गए।
कस्बे की रामलीलाओं में लक्ष्मण मूर्छा होने पर हनुमान संजीवनी बूटी लेकर आए। सुषेण वैद्य की चिकित्सा से लक्ष्मण मूर्छा टूटी। रावण ने छह माह सोने वाले अपने भाई कुम्भकरण को युद्ध में भेजा। वह राम के हाथों मारा गया। इसके बाद आए मेघनाथ को लक्ष्मण ने धरासाई कर दिया। रामलीला संचालन में पुष्पेन्द्र प्रधान, नरेश शर्मा, मुकेश गौड, नेतराम रूहेला, तरूण गुप्ता, राजेश शर्मा, अनंत यादव, आनंद यादव, मोहन वेदी आदि का योगदान रहा। शुक्रवार की रात राम के हाथो रावण मारा जाएगा। शनिवार को रामलीला मैदान काठा रोड पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।