अवैध मिटटी खनन से काठा रोड पर उड रही है धूल
अवैध खनन की मिट्टी और रेत से लदे ट्रैक्टर ट्राली के दौड़ने से खेकड़ा काठा मार्ग फिर से गडढों में तब्दील हो चला है। धूल उडाते अनियंत्रित गति में भागते ट्रेक्टर ट्रोलों से छोटे वाहन व राहगीर भयभीत बने हुए है। समाज सेवियों ने डीएम और पुलिस अधीक्षक से इन अवैध वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।
अवैध मिटटी खनन से काठा रोड पर उड रही है धूल
- तेज भागते ट्रेक्टर ट्रोलों का बना हुआ है आतंक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
अवैध खनन की मिट्टी और रेत से लदे ट्रैक्टर ट्राली के दौड़ने से खेकड़ा काठा मार्ग फिर से गडढों में तब्दील हो चला है। धूल उडाते अनियंत्रित गति में भागते ट्रेक्टर ट्रोलों से छोटे वाहन व राहगीर भयभीत बने हुए है। समाज सेवियों ने डीएम और पुलिस अधीक्षक से इन अवैध वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है।
खेकड़ा काठा मार्ग क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाला सबसे छोटा रास्ता है। ज्यादातर क्षेत्रवासी इसी मार्ग से जिला मुख्यालय पर आते जाते हैं। वर्षाे से यह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ गडढों में तब्दील बना हुआ था। कस्बे और क्षेत्र के लोगों की कस्बे और क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दो मांह पहले मार्ग पर काली सड़क बनवाई गई थी। समाज सेवी राजेंद्र यादव, ब्रहम यादव, आदेश धामा आदि का कहना है कि खनन माफिया उपजाउ धरती का सीना चीरने में लगे है। प्रशासन भी इसमें आंखे बंद किए हुए है। क्षेत्र के कुछ खनन माफिया यमुना नदी से रेत का और कुछ खेतों से मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। रात में वह रेत और मिट्टी लदे वाहनों को इस मार्ग पर दौड़ा रहे हैं। जिससे मार्ग फिर से क्षतिग्रस्त होने के साथ गडढों में तब्दील होता जा रहा है। उन्होंने डीएम और पुलिस अधीक्षक से मार्ग पर इन अवैध खनन करते वाहनों का आवागमन रुकवाने और खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।