डगरपुर में दो दिवसीय रागनी प्रतियोगिता के साथ विशाल दंगल

डगरपुर गांव में दो दिवसीय हरियाणवी रागनी प्रतियोगिता और विशाल ईनामी दंगल का आगाज शनिवार से हो जाएगा। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के रागनी गायक और पहलवान प्रतिभाग करेंगे।

डगरपुर में दो दिवसीय रागनी प्रतियोगिता के साथ विशाल दंगल

डगरपुर दंगल विजेता को मिलेगा ट्रेक्टर और नगद ईनाम
- दो दिवसीय रागनी प्रतियोगिता के साथ विशाल दंगल
- शनिवार रविवार की रात रागनी, रविवार को दिन में विशाल दंगल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
डगरपुर गांव में दो दिवसीय हरियाणवी रागनी प्रतियोगिता और विशाल ईनामी दंगल का आगाज शनिवार से हो जाएगा। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के रागनी गायक और पहलवान प्रतिभाग करेंगे।
डगरपुर गांव के दिवंगत चौधरी ब्रहमपाल सिंह की याद में प्रतिवर्ष रागनी और दंगल का आयोजन होता है। शनिवार और रविवार को यहां देश भर से पहलवान और रागनी गायक गायिकाएं जुटेंगे। आयोजक समिति के जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने बताया कि शनिवार 26 और रविवार 27 अक्टुबर की रात्रि दो दिन हरियाणवी रागनी प्रतियोगिता होगी। इसमें हरियाणा यूपी के प्रसिद्ध गायक ताल ठोकेंगे। वही रविवार को दिन में विशाल ईनामी दंगल होगा। इसमें प्रथम पुरूस्कार जीतने वाले को ट्रेक्टर और नगद ईनाम दिया जाएगा। बाकी विजेताओं को भी नगद ईनाम दिए जाएगे।