आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ,सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

श्रीमती सुदेश चोपड़ा की आठवीं पुण्यतिथि पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर शिविर का लाभ लिया।

आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ,सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
संजय मित्तल
गाजियाबाद के पटेल नगर स्थित आयुष मेडिकेयर सेंटर पर स्वर्गीय श्रीमती सुदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि में आठवां निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सीएमएस डॉ मनोज चतुर्वेदी ने फीता काट कर किया। यह कैंप सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर शाम 3:00 बजे तक चला जिसमें करीब सैकड़ों लोगों ने मेडिकल कैंप का लाभ लिया।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए आयुष मेडिकल सेंटर के संचालक ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर संजय सैनी ने बताया कि स्वर्गीय श्रीमती सुदेश चोपड़ा की आठवीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक आयोजन किया गया।

जिसमे शुगर,ब्लड प्रेशर, ईसीजी, नांक, कान,गले की निःशुल्क जांच की गई। इस निःशुल्क कैम्प में करीब सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। उन्होंने बताया कि जो लोग अस्वस्थ मीले  उन्हें स्वस्थ रहने के लिए उचित दवा का प्रयोग करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर सीएमएस डॉ मनोज चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार तेजेश चौहान तेजस 

, पत्रकार सीमा गुप्ता,पत्रकार संजय मित्तल, पत्रकार राजेश गुप्ता, पत्रकार शिवा गुप्ता, सचिन, विभोर मित्तल, आयुष यादव,सुबोध गिरी के अलावा सिहानी गेट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार शर्मा व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।