शिप्रा सनसिटी के फ्लैट में दिखाई दिया कोबरा, टावर में रहने वाले 16 परिवार करीब 2 घंटे तक घरों में रहे कैद ,मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कोबरा को पकड़कर घने जंगल में छोड़ा

शिप्रा सनसिटी के फ्लैट में दिखाई दिया कोबरा, टावर में रहने वाले 16 परिवार करीब 2 घंटे तक घरों में रहे कैद ,मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कोबरा को पकड़कर घने जंगल में छोड़ा

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके की शिप्रा सनसिटी के फेस 2 में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब लोगों ने वहां स्थित एक नीचे के फ्लैट में कोबरा सांप को देखा। जिस टावर के नीचे यह कोबरा दिखाई दिया वहां के 16 परिवार डर के कारण अपने घरों में ही दुबके रहे। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम शिप्रा पहुंची।लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो कोबरा जमीन से ग्रिल पर चढ़ गया था। बहरहाल कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कोबरा को पकड़कर घने जंगल में छोड़ा।


जानकारी के अनुसार शिप्रा सनसिटी में नीचे की मंजिल के एक फ्लैट में रहने वाले एक परिवार ने बड़े किंग कोबरा को फर्श पर रेंगते देखा तो उनकी चीख निकल गई। आनन-फानन में आसपास के लोगों व गार्ड को यह सूचना दी गई।जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो लोग देखने के लिए तो मौके पर जरूर आए। लेकिन कोबरा के पास तक जाने की किसी ने भी हिम्मत नहीं जुटाई। क्योंकि कोबरा इतनी जोर से फुंकार मार रहा था। कि उसकी आवाज दूर तक जा रही थी। जिसे देखकर लोगों की सांस अटकी रहीं।

आनन-फानन में यह सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई।वन विभाग की तरफ से आर ए खान और रामवीर सिंह अपनी टीम के साथ शिप्रा सनसिटी पहुंचे। जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो कोबरा जमीन से हटकर ग्रिल पर चढ़ चुका था। रेस्क्यू टीम ने करीब दो घण्टे को कड़ी मशक्कत के बाद खतरनाक कोबरा को पकड़कर घने जंगल में छोड़ा। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।