वाणिज्य के विद्यार्थियों ने दूध प्लांट का किया भ्रमण

गुरूकुल विद्यापीठ खेकड़ा के वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों ने शनिवार को कस्बे के दूध प्लांट का भ्रमण किया। दूध को शुद्धिकरण से लेकर पेकिंग तक के चरणों को जाना। प्लांट अधिकारियों ने उनको जानकारी दी।

वाणिज्य के विद्यार्थियों ने दूध प्लांट का किया भ्रमण

वाणिज्य के विद्यार्थियों ने दूध प्लांट का किया भ्रमण
- गुरूकुल विद्यापीठ के छात्र छात्राओं ने समझे दूध पेकिंग तक के चरण
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
गुरूकुल विद्यापीठ के वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थियों ने शनिवार को कस्बे के दूध प्लांट का भ्रमण किया। दूध को शुद्धिकरण से लेकर पेकिंग तक के चरणों को जाना। प्लांट अधिकारियों ने उनको जानकारी दी।
गुरूकुल विद्यापीठ के कक्षा 12 के वाणिज्य वर्ग के छात्र छात्राएं शनिवार को दिल्ली सहारनपुर हाइवे स्थित कस्बे के दूध प्लांट में पहुंचे। वहां भ्रमण के दौरान प्लांट अधिकारियों प्लांट प्रबंधक राजेश जैन और सुपरवाइजर महेश शर्मा ने उनको सभी चरणों की जानकारी दी। क्लीनिंग, कंटेनिंग, पीएच लेबल, एसिड, फेट आदि चरणों को समझा। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या राखी झा, मोना वत्स, निकांक्षा जैन आदि शिक्षिकाओं का योगदान रहा।