जैन कालेज खेकड़ा के पुरातन छात्रों ने किया मित्र मिलन
खेकड़ा कस्बे के जैन इंटर कालेज के 36 साल पुराने सहपाठी बीती शाम मित्र मिलन कार्यक्रम में मिले। पुराने दिनों को याद किया। गुरूजनों को याद कर उनको नमन किया।
जैन कालेज खेकड़ा के पुरातन छात्रों ने किया मित्र मिलन
- कस्बे में आयोजित कार्यक्रम में मिले 36 साल पुराने सहपाठी
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के जैन इंटर कालेज के 36 साल पुराने सहपाठी बीती शाम मित्र मिलन कार्यक्रम में मिले। पुराने दिनों को याद किया। गुरूजनों को याद कर उनको नमन किया।
कस्बे के बाबा सुखदेव रेस्टोरेंट के पार्टी हॉल में बीती शाम कस्बे के जैन इंटर कालेज के वर्ष 1989 बैच के विज्ञान वर्ग के सहपाठी एकत्र हुए। वर्षो बाद एक दूसरे से मिलकर बेहद भावुक हो गए। उन्होने पुराने दिनों को याद किया। गुरूजनों को याद कर उनको नमन किया। गीत, गजल, कविता, डांस की महफिल सजी। इनमें कुलदीप धामा, राजेश शर्मा, संजय जैन टोनी, रविकांत, नवीन जैन, संजय एडवोकेट, प्रमोद पहलवान, डा. राघवेन्द्र, अनिल शाडिल्य, दीपक शर्मा, आशीष जैन, ओम त्यागी, अनिल अंतल, डा. दीपक, प्रदीप जैन, देवेन्द्र जैन, राजेन्द्र धामा, विनय शर्मा आदि मित्र शामिल रहे।