19 हजार 261 बच्चों ने पी पोलियो की दवा

रविवार को पोलियो दिवस पर खेकड़ा क्षेत्र में 119 बूथो पर अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियो ने 19 हजार 261 नौनिहालो को पोलियो की खुराक पिलायी। एसीएमओ ने ब्लाक क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया।

19 हजार 261 बच्चों ने पी पोलियो की दवा

19 हजार 261 बच्चों ने पी पोलियो की दवा
- ढाई साल बाद फिर चला पोलियो अभियान
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
रविवार को पोलियो दिवस पर खेकड़ा क्षेत्र में 119 बूथो पर अभियान में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियो ने 19 हजार 261 नौनिहालो को पोलियो की खुराक पिलायी। एसीएमओ ने ब्लाक क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया।
पोलियो दिवस पर रविवार को पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी डा. ताहिर ने संत के बाडे के बूथ पर बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। पोलियो कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने 119 पोलियो बूथ, 15 ट्रांजिस्टर टीम, 6 मोबाइल टीमो को लगाया था। टीमो के कर्मचारियो ने सभी बूथो पर 19 हजार 261 नौनिहालो को पोलियो की खुराक पिलायी। एसीएमओ डा. दीपा सिंह ने ब्लाक क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण किया। सीएचसी अधीक्षक ने सभी कर्मचारियो से मेहनत के साथ पोलियो कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल बनाने का आहवान किया। इस दौरान बीपीएम रूपेन्द्र शर्मा, डीईओ सचिन शर्मा, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान, आईओ पुष्पा पटेल, विपिन, अनिल आदि मौजूद रहे।