योग से रहे निरोग थीम पर हुए सांस्कृतिक आयोजन
बाल कार्निवाल मिशन शक्ति महोत्सव के तहत मंगलवार को खेकड़ा कस्बे के देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर याद कराए।
योग से रहे निरोग थीम पर हुए सांस्कृतिक आयोजन
- खेकड़ा के देवकृष्णा पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए बाल कार्निवाल
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बाल कार्निवाल मिशन शक्ति महोत्सव के तहत मंगलवार को कस्बे के देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। महिला पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर याद कराए।
मिशन शक्ति महोत्सव के तहत स्कूलों में बाल कार्निवाल चल रहा है। मंगलवार को देव कृष्णा स्कूल में विद्यार्थियों ने योग किया। स्वस्थ जीवन में योग के महत्व को जाना। योग से बने निरोग थीम पर सांस्कृतिक आयोजन भी हुए। दूसरे सत्र में कोतवाली की महिला पुलिस टीम ने छात्राओं को सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1090 को याद कराया। सब इंस्पेक्टर संतोष ने बताया कि शाम या रात के समय यदि मार्ग पर कोई वाहन ना मिले तो हेल्पलाइन 112 पर कॉल करके मदद मांग सकते है। पुलिस वाहन आकर मदद करेगा। उन्होने बच्चों को मोबाइल और किसी भी नशे की लत से दूरी बनाकर रखने की सलाह की। प्रबंधक सोनू यादव, नीरज नैन, प्रधानाचार्य पवन गुप्ता, सोनू त्यागी, प्रियंका चौधरी आदि मौजूद रहे।