सीएमओ ने पीएचसी रटौल का किया निरीक्षण

सीएमओ ने पीएचसी रटौल का किया निरीक्षण

सीएमओ ने पीएचसी रटौल का किया निरीक्षण
खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता
सीएमओ ने पीएचसी रटौल का औचक निरीक्षण किया। कांवड मेले के मददेनजर दवाओं के स्टाक को देखा। मौजूद लेडी डाक्टर डा. साजिया खान से मरीजों की सुविधा के लिए जरूरी जानकारी ली। डेंगू वार्ड समेत पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।