बोले सांसद, शिक्षा में रखे अच्छी सोच तो मिलेगी कामयाबी

रटौल में संत मेरी इन्टर कालिज मे स्थापना दिवस व खेलकूद प्रतियोगिता में सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने कहा कि शिक्षा में अच्छी सोच रखने कामयाबी के रास्ते खुलते है। विद्यार्थी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें। उन्होने प्रथम रही ब्लू टीम के साथ विजेताओं को सम्मानित किया।

बोले सांसद, शिक्षा में रखे अच्छी सोच तो मिलेगी कामयाबी

बोले सांसद, शिक्षा में रखे अच्छी सोच तो मिलेगी कामयाबी
- रटौल संत मेरी इन्टर कालिज मे खेलकूद प्रतियोगिता मे पहुंचे डा. राजकुमार सांगवान
खेकड़ा, तेजस न्यूज संवाददाता
रटौल में संत मेरी इन्टर कालिज मे स्थापना दिवस व खेलकूद प्रतियोगिता में सांसद डा. राजकुमार सांगवान ने कहा कि शिक्षा में अच्छी सोच रखने कामयाबी के रास्ते खुलते है। विद्यार्थी मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें। उन्होने प्रथम रही ब्लू टीम के साथ विजेताओं को सम्मानित किया।
रटौल के संत मेरी इन्टर कालिज के स्थापना दिवस व खेलकूद प्रतियोगता के समापन में मुख्य अतिथि सासंद डा. राजकुमार सांगवान रहे। उन्होने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए बहुत जरूरी है। सच्चे मन से शिक्षा ग्रहण करे तो एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता हैं। वही कैरियर बनाने की भी अपार सम्भावना रहती हैं। खेल कूद प्रतियोगिता में ब्लू टीम ने प्रथम, ग्रीन टीम ने द्वितीय, येलो टीम ने तृतीय और रेड़ टीम ने चौथा  स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, नगर पंचायत चेयरमेन जुनैद फरीदी, स्कूल प्रबंधक फादर साहेदास, प्रधानाचार्य आलोक मसीह, मेरठ एजूकेशन बोर्ड के निदेशक फादर केवी जोरज, डा. मनोज कुमार, अनवर अली, पीटीआई अशोक तेवतिया,अनिल, सचिन चिकारा, सचिन शर्मा, अकबर आदि मौजूद रहे।