कानून को ताक पर रखकर बच्चे को गोद लेकर धर्म परिवर्तन करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार चार फरार

कानून को ताक पर रखकर बच्चे को गोद लेकर धर्म परिवर्तन करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार चार फरार
तेजेश चौहान तेजस : -
 
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में बच्चों को गोद लेकर उनका खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में थाना कवि नगर में कुल 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी।जिनमें से पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के रफीगंज गांव में रहने वाले 9 वर्षीय बच्चे की मां अंशु की ट्रेन हादसे में मौत हो गई थी उस वक्त बच्चा महज डेढ़ साल का था। उसके पिता का जब कोई पता नहीं चल पाया तो अंशु की दोस्त सोनी बच्चे गोपाल रही थी। अप्रैल 2022 में लोहा मंडी में सोने के पति मिथिलेश ने इस बारे में अपने साथ काम करने वाले जुल्फिकार नाम के साथी से चर्चा की। जुल्फिकार ने बच्चे को अपने साथी उमर मोहम्मद को सौंपने के लिए कहा जानकारी के मुताबिक दोनों ने ही एक नोटरी कराकर बच्चे को मोहम्मद को गोद दे दिया गया। जबकि नियम के मुताबिक केंद्रीय दत्तक ग्रहण संस्थान प्राधिकरण कारा की साइट पर आवेदन करने के बाद ही बच्चा गोद लिया या दिया जा सकता था। बड़ी बात यह है कि मोहम्मद उमर ने बच्चे को गोद लेने के बाद ही उसका खतना कराकर धर्म परिवर्तन करा दिया।

इस मामले में थाना कवि नगर के थाना अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र का कहना है कि लोहा मंडी चौकी इंचार्ज प्रभारी जसपाल सिंह की शिकायत पर बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीगंज में रहने वाले कुन्नी देवी उर्फ सोनी पति मिथिलेश यादव और बुलंदशहर के अगौता के रहने वाले जुल्फीकार मोहम्मद उमर वह उसकी पत्नी बबली के खिलाफ मारपीट में अंग भंग करने इस तरह का षड्यंत्र रचने और किशोर न्याय अधिनियम 2000 की धारा 75 व 80 और उत्तर प्रदेश विधि के विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की धारा तीन व पांच के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बुलंदशहर जिले के अद्भुत क्षेत्र अंतर्गत लोहरा गांव में रहने वाले उम्र मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य चार आरोपी फरार हैं उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा उन्होंने बताया कि अभी शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि इस तरह के और भी इन से जुड़े मामले सामने आ सकते हैं।