तेजेश चौहान तेजस
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध भगवान दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के महंत नारायण गिरी जी महाराज ,कालका मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ,शायर राज कौशिक, आशु बिंदल और अनिल सांवरिया ने मुख्यमंत्री से लखनऊ में कालिदास स्थित मार्ग आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से खास मुलाकात की इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ रखे जाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही 25 जुलाई से 27 जुलाई तक लगने वाले कांवड़ मेले की व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन भी दिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए महंत नारायण गिरी जी महाराज ने बताया कि 25 जुलाई से 27 जुलाई तक भव्य कावड़ मेले का आयोजन किया जा रहा है। गाजियाबाद स्थित भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर में हर शिव रात्रि को लाखों शिव भक्त भगवान दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर धर्म लाभ लेते हैं। लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना काल के दोरान कांवड़ मेला स्थगित किया गया था।उन्होंने बताया कि इस बार मंदिर में पहले के मुकाबले चार गुना शिव भक्तों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसलिए ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। कि इस दौरान कांवड़ मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। इसके लिए व्यवस्थाओं एवं मंदिर के सुंदरीकरण की चर्चा की गई।जिसके बाद मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निर्देश दिए कि कांवड़ मेला शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाए। कावंड़ मेले के दौरान किसी भी शिव भक्त को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। खास तौर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कराए जाएं। जिसका असर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। तत्काल प्रभाव से जिलाधिकारी ने एसएसपी से वार्ता कर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कराए जाने के लिए चर्चा की है। जिसके तहत एसएसपी ने भी कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से एक विशेष योजना तैयार की है।