मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

बारिश के चलते खेकड़ा कस्बे की बिजली आपूर्ति पटरी से उतरी हुई हैं। चार घंटे से अधिक समय तक तो पूरा कस्बा अंधेरे में ही डूबा रहा। इसके बाद बिजली का आंख में मिचौली का खेल चलता रहा। जिससे कस्बा वासियों को पेयजल तक के लिए भी तरसना पड़ा।

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त


- खेकड़ा में पांच घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बारिश के चलते कस्बे की बिजली आपूर्ति पटरी से उतरी हुई हैं। चार घंटे से अधिक समय तक तो पूरा कस्बा अंधेरे में ही डूबा रहा। इसके बाद बिजली का आंख में मिचौली का खेल चलता रहा। जिससे कस्बा वासियों को पेयजल तक के लिए भी तरसना पड़ा।
तहसील क्षेत्र में अल सुबह करीब चार बजे मौसम का मिजाज बदला। आसमान में घने काले बादल घिर आए। गरज के साथ बारिश भी शुरू हो गई। बारिश शुरू होते ही बिजली लाइनों में फॉल्ट बन गए। जिससे समुचा कस्बा अंधेरे में डूब गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे फालटो को ठीक कर आपूर्ति शुरू की गई तो फिर से लाइनों में फाल्ट बनने शुरू हो गए। जो शाम तक बनते रहे। जिससे कस्बे में पूरे दिन बिजली व्यवस्था पटरी से उतरी रही। ज्यादातर समय बिजली आपूर्ति ठप रहने के कारण कस्बा वासियों को पेयजल सप्लाई तक नहीं मिल पाई। बारिश में वे हैंडपंपों से पानी ला नहीं सक।े जिससे वे पेयजल तक के लिए भी तरसते रहे। उद्योग धंधों में भी उत्पादन प्रभावित बना रहा। बारिश के चलते बाजार भी पूरे दिन सूना पड़ा रहा। विभाग जेई का कहना है कि बारिश रूकने पर फाल्ट तलाश कर तत्काल आपूर्ति चालू करा दी जाएगी।