सराहनीय :एक पौधा माँ बाप के नाम

प्रताप विहार क्षेत्र के जी ब्लॉक पार्क नंबर 4 में फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर नगर निगम विजयनगर जोन के ज़ोनल अधिकारी महेंद्र अहिरवार, कर अधीक्षक संतोष के अलावा थाना विजयनगर के प्रभारी निरीक्षक बिजेश कुमार सिंह, और चौकी प्रताप विहार के चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

सराहनीय :एक पौधा माँ बाप के नाम
तेजस न्यूज, संवाददाता 
(एक पौधा मां बाप के नाम)

प्रताप विहार के (जी ब्लॉक) पार्क नंबर 4 में किया गया फलदार वृक्षों का पौधारोपण,

गाजियाबाद:
प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत ज़रूरी है।

पेड़-पौधों के माध्यम से प्रकृति सभी प्राणियों पर अनंत उपकार करती है। पेड़-पौधे हमें छाया प्रदान करते हैं। इसी धारणा को ध्यान में रखते हुए। प्रताप विहार इलाके के पॉश इलाका कहलाए जाने वाले जी ब्लॉक के पार्क नंबर 4 में बुधवार को पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोनल अधिकारी श्री महेंद्र अहिरवार कर अधीक्षक संतोष कुमार एवं विजयनगर थाना अध्यक्ष बिजेश कुमार सिंह के साथ प्रताप विहार पुलिस चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह भी शामिल रहे।

जोनल अधिकारी ने कहा कि समय-समय पर इन सभी पौधों की पूरी देखने की जाएगी और जोन के अन्य पार्कों को भी  पहले से बेहतर किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के तहत सभी पौधे फलदार वृक्ष वाले हैं और ये पौधे प्रकृति प्रेमी श्री सलेक चंद शर्मा की तरफ से भैंट किए गए। बड़ी बात यह है कि इन पौधों को पार्क के चारों तरफ रहने वाले सभी लोगों ने अपना अपना पौधा मानकर रोपित  किया है।

मुख्य अतिथि के अलावा शुभ अवसर पर सलेकचंद शर्मा, सतीश मनचंदा, मांगेराम उपाध्याय,राकेश चौहान, भरत शर्मा, एलबी सिंह,अशोक शर्मा,

विनीत शर्मा, वैभव गुप्ता, सूरज पांडे, दैनिक तेजस न्यूज़ के संपादक तेजेश चौहान, हरजीत सिंह उर्फ बिट्टू, एडवोकेट करण शर्मा,कौशल जी आदि मुख्य रूप से मौजद रहे।