बुजुर्ग की लोहे की रॉड और लाठी डंडों से पिटाई कर हाथ पैर भी तोड़े

बुजुर्ग की लोहे की रॉड और लाठी डंडों से पिटाई कर हाथ पैर भी तोड़े

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है।जहां पर कुछ दबंगों ने एक बुजुर्ग किसान को घेरकर रंजिश अन लाठी-डंडों से जमकर पीटा।इस दौरान बुजुर्ग किसान बुरी तरह घायल हो गया। इतना ही नहीं बुजुर्ग के पैर भी तोड़ दिए गए। यह पूरी घटना गली में लगे 1 सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना की जानकारी पास के कुछ लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में बुजुर्ग किसान को अस्पताल में भर्ती कराया और तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी गांव में रहने वाले एक बुजुर्ग किसान की कुछ समय पहले गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि वह लोग बेहद दबंग किस्म के हैं और उन्होंने बुजुर्ग किसान को सबक सिखाते हुए घरवालों को पीटे जाने की चेतावनी भी दी थी।पीड़ित का आरोप है कि इसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय पुलिस को पहले ही दे दी थी। कि उनके साथ किसी तरह की कभी भी कोई घटना घट सकती है।क्योंकि कुछ दबंग लोग उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं ? लेकिन बुजुर्ग की तरफ से दी गई सूचना पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और उसका नतीजा यह निकला कि जब बुजुर्ग किसान देर शाम साइकिल पर सवार होकर अपने घर की तरफ जा रहा था। तो पहले से ही दबंग घात लगाए खड़े थे।इसी दौरान 4 से 5 लोगों ने बुजुर्गों को पकड़ लिया और बुजुर्ग की जमकर पिटाई की।पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने उन्हें लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से पीटा है। पुलिस ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें पूरी घटना सामने आ गई।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा का कहना है। कि पुलिस को स्थानीय लोगों की तरफ से यह सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर मौके से फरार हो चुके थे। फिलहाल पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।उधर बुजुर्ग के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।