निशुल्क नेत्र आपरेशन को 112 मरीज चयनित
खेकड़ा में सोमवार को एडीके जैन अस्पताल में आयोजित निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में 112 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन को चयनित किए गए। कुल 180 मरीजों को उपचार दिया गया।
निशुल्क नेत्र आपरेशन को 112 मरीज चयनित
- ईशपुत्र व एडीके जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में निशुल्क शिविर आयोजित
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सोमवार को एडीके जैन अस्पताल में आयोजित निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर में 112 मरीज मोतियाबिंद आपरेशन को चयनित किए गए। कुल 180 मरीजों को उपचार दिया गया।
समाजसेवी संस्था ईशपुत्र और एडीके जैन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को निशुल्क नेत्र आपरेशन शिविर का आयोजन हुआ। डॉ रूमा गुप्ता, डॉ शालिनी अग्रवाल, डॉ मुग्धा जैन, डॉ सोनी सिंह, आशीष आर्य, संजय शर्मा, अशोक मित्तल, रश्मि, आदि की टीम ने पूर्व में हुए आपरेशन के मरीजों की भी जांच की गई। करीब 180 मरीजों की जांच कर 112 को आपरेशन के लिए चयनित किया। ईश पुत्र संस्था के नगीन गुप्ता, बृज भूषण अग्रवाल, अशोक अत्रि, राजबीर शर्मा, मास्टर रामपाल आदि ने सहयोग दिया।