एसीएमओ ने सीएचसी पर देखी औषधि उपलब्धता
एसीएमओ ने सीएचसी पर देखी औषधि उपलब्धता
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
एसीएमओ डा. एमएम भदौरिया ने गुरूवार को खेकड़ा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होने औषधि उपलब्धता को देखा। मरीजों से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।
एसीएमओ डा. एमएम भदौरिया गुरूवार दोपहर सीएचसी पहुंचे। उन्होने आपातकालीन कक्षा में सेवाओं को देखा। मरीजों से वार्ता कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। मरीजों ने व्यवस्था को बेहतर बताया। इसके बाद औषधि कक्ष में जाकर जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता को देखा। डा. प्रियंका कंसाना से महिला रोगियों की ओपीडी की जानकारी ली। सीएचसी स्टाफ को आवश्यक हिदायतें दी। इस दौरान अधीक्षक डा. मसूद अनवर, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान आदि मौजूद रहे।