बड़ागांव में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
बड़ागांव में मेरा गांव, मेरा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। गांव का भ्रमण कर शिक्षा के प्रति अलख जगाया।

बड़ागांव में स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
बड़ागांव में मेरा गांव, मेरा विद्यालय कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। गांव का भ्रमण कर शिक्षा के प्रति अलख जगाया।
रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होने बताया कि रैली का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ग्रामीण समुदाय को विद्यालय से अधिक जुड़ने के लिए प्रेरित करना था। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षा का दीप जलाना है, सबको साक्षर बनाना है, बेटी पढ़ाओ, देश बढ़ाओ जैसे नारे लगाए। जिससे पूरे गांव में उत्साह का माहौल बन गया। रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर शिक्षा, स्वच्छता और बाल अधिकारों से संबंधित संदेश लिखे थे। ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की और बच्चों को प्रोत्साहित किया। शिक्षकों में अमित शास्त्री समेत अनेक शामिल रहे।