सुभानपुर में सास-बेटा-बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन को प्रोत्साहन
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सुभानपुर में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार नियोजन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर परिवार नियोजन को अपनाने वाले दंपतियों को सम्मानित किया गया और नवविवाहित जोड़ों को शगुन किट वितरित की गई।

सुभानपुर में सास-बेटा-बहू सम्मेलन में परिवार नियोजन को प्रोत्साहन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सुभानपुर में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार नियोजन के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर परिवार नियोजन को अपनाने वाले दंपतियों को सम्मानित किया गया और नवविवाहित जोड़ों को शगुन किट वितरित की गई।
कार्यक्रम में उन दंपतियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने दो बच्चों के बीच कम से कम तीन वर्षों का अंतर रखा या परिवार पूर्ण होने के बाद नसबंदी एवं गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग किया। समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गजेंद्र कुमार त्यागी रहे, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी विजय, एएनएम अनिता, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना था, जिससे स्वस्थ और समृद्ध परिवार का निर्माण किया जा सके।