सांकरौद में गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सांकरौद गांव में फैली गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।

सांकरौद में गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
- मंदिर मार्ग से गंदगी हटवाने की उठाई मांग, संक्रामक रोगों के फैलने की जताई आशंका
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
सांकरौद गांव में फैली गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति शर्मा को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की।
गांव के प्रधान इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर बणी के रास्ते पर लंबे समय से गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। इनसे उठती दुर्गंध से ग्रामीणों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया है। इसके चलते संक्रामक रोग फैलने की आशंका भी जताई जा रही है। एसडीएम ज्योति शर्मा ने ग्रामीणों को जल्द समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रधान इन्द्रजीत सिंह के साथ देवेन्द्र धामा, महेन्द्र सिंह, रघुबीर सिंह, बालकिशन सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।