मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

खेकड़ा कस्बे के शनिदेव मंदिर में गुरुवार को विधि-विधान के साथ ईष्ट देवों की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस अवसर पर बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा
- शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के शनिदेव मंदिर में गुरुवार को विधि-विधान के साथ ईष्ट देवों की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इस अवसर पर बैंड-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें भीषण गर्मी के बावजूद श्रद्धालु उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
कस्बे में गौशाला परिसर में स्थित शनिदेव मंदिर में गत पांच दिनों से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चल रहा था। गुरुवार को अनुष्ठान के अंतिम दिन देव प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई, जो समूचे कस्बे में घूमी। कस्बेवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। दोपहर करीब 2 बजे यात्रा मंदिर परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हुई। दोपहर की चिलचिलाती धूप और गर्मी भी श्रद्धालुओं की आस्था को डिगा नहीं सकी। महिला श्रद्धालु मंगल गीत गाती हुई चल रही थीं, वहीं पुरुष श्रद्धालु भजनों पर अबीर-गुलाल उड़ाते हुए झूमते नजर आए। यात्रा के समापन के बाद मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा विधिपूर्वक सम्पन्न कराई गई। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस आयोजन में डा. रविन्द्र त्यागी, कर्णपाल गोस्वामी, पंडित सुशील अत्रिश, अशोक गुप्ता, चन्द्रदत्त शर्मा, बिट्टू वर्मा आदि श्रद्धालु सेवादार शामिल रहे।