सीएचसी खेकड़ा कायाकल्प अवार्ड में चयनित
सीएचसी खेकड़ा कायाकल्प अवार्ड में चयनित
- जनपद की डौला, बागपत और बडौत सीएचसी का भी चयन
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कायाकल्प अवार्ड स्कीम के तहत खेकड़ा सीएचसी का चयन हो गया है। इसके तहत पुरूस्कार में एक लाख रूपये की धनराशि मिलेगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में वर्ष 2023-24 में कायाकल्प अर्वार्ड स्कीम के तहत प्रदेश स्तरीय टीम ने सभी सीएचसी की कार्यक्षमता, रखरखाव आदि की समीक्षा की थी। इसके परिणाम में 70 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाली सीएचसी को अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। इनमें खेकड़ा सीएचसी के अलावा डौला, बागपत और बडौत सीएचसी को भी चयनित किया गया है। पुरूस्कार में एक लाख रूपये धनराशि मिलेगी। सीएचसी अधीक्षक डा. मसूद अनवर ने बताया कि धनराशि का उपयोग सीएचसी सुदृढीकरण, रखरखाव और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में किया जाएगा। इसमें 25 प्रतिशत राशि अवार्ड मिलने में क्रियान्वयन भूमिका व सहयोग देने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन पर खर्च की जाएगी।