पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में दो घायल
पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में दो घायल
- ऋषिकेश उत्तराखंड के है घायल चालक व सहचालक
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बीती रात बडागांव के पास एक ट्रक मार्ग किनारे खडे ट्रक से जा टकराया। इसमें चालक व सहचालक दोनो घायल हो गए।
उत्तराखंड के ऋषिकेश के रहने वाला सुनील ट्रक चालक है। बीती रात वह जालंधर से ट्रक लेकर नोएडा के लिए चला था। साथ में उसका सहचालक मोहन भी था। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर बडागांव के पास उनका ट्रक अनियंत्रित होकर किनारे पर खडे ट्रक से जा टकराया। इसमें दोनो घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। उनके परिजनों को सूचना दी।