नोएडा में तैनात कॉन्स्टेबल ने नीदरलैंड में पदक लेकर प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश की पुलिस का भी बढ़ाया मान

नोएडा में तैनात कॉन्स्टेबल ने नीदरलैंड में पदक लेकर प्रदेश का ही नहीं बल्कि देश की पुलिस का भी बढ़ाया मान
गौतमबुद्धनगर ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर के कांस्टेबल पद पर तैनात गगन कुमार पासवान ने विदेश की धरती पर जाकर भारत का परचम लहराया है।जिसके तहत नीदरलैंड में चल रही एफ वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स बैडमिंटन खेल में प्रतिभा दिखा कर कॉन्स्टेबल ने ब्रोंज मेडल हांसिल किया है। कॉन्स्टेबल ने यह मैडल हांसिल कर गौतमबुद्धनगर पुलिस का ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस और भारतवर्ष पुलिस का नाम रोशन किया है।गगन कुमार पासवान विगत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के भी बैडमिंटन खेलते चले आ रहे हैं।

 कॉन्स्टेबल गगन कुमार पासवान मूल रूप से सहरसा बिहार के रहने वाले हैं। जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में हुआ था।इनके पिता भी उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त थे।नींदरलेंड मे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में पदक जीतने वाले पुलिस के इस सिपाही को जवाइंट कमीशनर लव कुमार ने भी ढेर सारी बधाई दी तो कॉन्स्टेबल गगन पासवान ने कहा कि यह सब पिताजी और आप जैसे अधिकारियों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है।