सहारनपुर:-
सहारनपुर के थाना देवबन्द पुलिस को बडी कामयाबी उस वक्त मिली जब पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे हुए 47,500 रुपये,2 मोटरसाईकिल, 1 मोबाइल फोन व अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा थाना देवबन्द के नेतृत्व में थाना देवबन्द पर पंजीकृत मु0अ0सं0-324/22 धारा 394, 307 IPC व 66 D IT ACT व 327/22 धारा 394 भा.द.वि व थाना नागल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-110/22 धारा 392 भा.द.वि की घटना का सफल अनावरण करते हुये थाना देवबन्द पुलिस ने अभियुक्त सलीम पुत्र इशरार नि0 खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल पता सलीम का मकान रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर,और मौ0 आसिफ पुत्र मौ0 यूसूफ निवासी रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर के एवं यशपाल पुत्र राजकुमार शर्मा नि0 रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द, सहारनपुर को
ग्राम कासिमपुर फाटक निकट शमशान घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 02 तमंचे .315 बोर, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, लूट का 01 मोबाईल फोन रेडमी व लूटी गयी धनराशि कुल 47,500/-रु0 व कागजात तथा 02 मोटरसाईकिल बरामद की गयी है।