पुरानी पेंशन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने बांधी काली पटटी
पुरानी पेंशन की मांग को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने बांधी काली पटटी
- पुरानी पेंशन की मांग को दोहराया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
पुरानी पेंशन को लेकर बुधवार को स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पटटी बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होने मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।
सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आंदोलन रत है। शिक्षा, प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी पुरानी पेंशन की मांग कर रहे है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पटटी बांधकर प्रदर्शन किया। उन्होने पुरानी पेंशन फिर से लागू ना होने पर प्रदेश व्यापी आंदोलन में शामिल होने की घोषणा भी की। कर्मचारियों में संजीव सांगवान, प्रमोद, अमित, विपिन, प्रदीप, संदीप आदि शामिल रहे।