बैटरी चोरी करने के आरोप में लोगों ने आरोपी को दी तालिबानी सजा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

बैटरी चोरी करने के आरोप में लोगों ने आरोपी को दी तालिबानी सजा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा
वरुण शर्मा, बुलन्दशहर

यूपी के बुलंदशहर के थाना रामघाट क्षेत्र में बैटरी चोरी के शक में युवक को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है।जिसके तहत युवक को हाथ पैर बांधकर खूंटी से लटका दिया गया और उसकी पिटाई भी की गई।फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के रामघाट थाना इलाके के विजय नगरिया गांव में 18 तारीख को बैटरी चोरी के शक में एक युवक को पकड़ लिया गया।जिसके पास से बैटरी भी बरामद की गई।गांव के लोगों ने युवक को बांधकर खूंटी पर लटका दिया। बताया जा रहा है इस दौरान गांव का प्रधान भी मौजूद रहा।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 

जैसे ही इस तालिबानी सजा का वीडियो वायरल हुआ तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने गहन जांच शुरू करते हुए इस मामले में कुल 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।