गाजियाबाद पुलिस की सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी करीब 25 लाख रुपए की कीमत के 111 गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल किए बरामद

गाजियाबाद पुलिस की सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी करीब 25 लाख रुपए की कीमत के 111 गुमशुदा व चोरी हुए मोबाइल किए बरामद
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद:-

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस की सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता उस वक्त हासिल हुई। जब पुलिस ने जनवरी से और अभी तक खोए हुये व गुमशुदा 111 मोबाइल फोन बरामद किए।जिनकी कीमत बाजार में करीब ₹25 की आंकी जा रही है।इतना ही नहीं पुलिस ने यह सभी मोबाइल उन लोगों को सौंप दिए हैं। जिन लोगों के मोबाइल चोरी हुए थे, या संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गए थे और उन्होंने संबंधित थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई हुई थी। इस मामले में गाजियाबाद पुलिस की अभी तक यह सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। वहीं जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे।अब अपना मोबाइल मिलने के बाद वह बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक क्राइम दीक्षा शर्मा ने बताया कि गाजियाबाद की सर्विलांस टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिसमें लोगों के गुमशुदा 111 मोबाइलों की कीमत लगभग ₹25 लाख आंकी गई है। पुलिस ने जिन लोगों के फोन गुम हुए थे उन्हें उनके फोन लौटकर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी है।

उन्होंने बताया कि जनवरी 2022 से अभी तक गाजियाबाद की सर्विलांस टीम को जनपद के समस्त कारणों से चोरी वह गुमशुदा हुए लगभग 983 मोबाइल की सूची प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सर्विलांस टीम ने इन सभी मोबाइलों को खोजने का कार्य शुरू कर दिया। जिसमें से 246 मोबाइल चलते हुए पाए गए। सर्विलेंस टीम द्वारा अथक मेहनत व प्रयास करते हुए जनता के सीमावर्ती जनपद से कुल 111 मोबाइल बरामद कर लिया है और टीम द्वारा राज्यों में जैसे पश्चिम बंगाल बिहार से राजस्थान झारखंड मध्य प्रदेश हरियाणा में चल रहे मोबाइलो को बरामद करने के लिए सम्बंधित थानो से समन्वय स्थापित कर बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।

उधर जिन लोगों के मोबाइल गायब हुए थे और उन्होंने संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया हुआ था।उन सभी लोगों को जब पुलिस की तरफ से उनके मोबाइल मिलने की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।मोबाइल लेने पहुंचे लोगों ने का कहना था कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी। कि इतने समय बीत जाने के बाद भी उनका मोबाइल मिल पाएगा।

लेकिन जिस तरह से अब उन्हें उनका मोबाइल वापस मिल गया है।वह बेहद खुश हैं और गाजियाबाद पुलिस को धन्यवाद भी दे रहे हैं।