गाजियाबाद में खनन माफियाओं की अब खैर नहीं एसडीएम सदर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 डंपर किए सीज

गाजियाबाद में खनन माफियाओं की अब खैर नहीं एसडीएम सदर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 डंपर किए सीज
तेजेश चौहान तेजस-----
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अब खनन माफियाओं की खैर नहीं क्योंकि एसडीएम सदर ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा हुआ है। जिसके तहत रविवार को देर शाम थाना मुरादनगर क्षेत्र के नगला फिरोज मोहनपुर गांव में अवैध खनन ने लगे 11 डंपर पकड़े हैं। यह बड़ी कार्रवाई एसडीएम सदर ने अवैध खनन की सूचना पर औचक निरीक्षण किया तो सूचना सही पाई गई और मौके पर ही एसडीएम ने 11 डंपर पकड़कर मुरादनगर पुलिस के सुपुर्द किए। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ 1 साल के अंदर यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है क्योंकि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मौके से डंपर पकड़े गए हैं।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी। कि थाना मुरादनगर क्षेत्र के नंगला फिरोज मोहनपुर गांव में अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने औचक निरीक्षण किया तो सूचना सही पाई गई और मौके पर 11 डंपर पकड़े गए। उन्होंने बताया कि तेजपाल नाम के खनन कर्ता को जिन खसरा नंबर पर खनन की अनुमति दी गई थी उन खसरा से अलग खनन करता हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि नियम के विरुद्ध खनन किए जाने के संबंध में आरोपी के खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में खनन माफियाओं को नहीं पनपने दिया जाएगा और अभी यह अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन लोगों को खनन की अनुमति दी गई है। उन सभी खनन कर्ताओं की गहन जांच की जाएगी। यदि वह भी नियम के विरुद्ध खनन करते पाए गए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।