गाजियाबाद की डासना जेल में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया गया मेगा मेडिकल कैंप 2000 बंदियों ने कराया मेडिकल परीक्षण
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद की डासना जेल में आज बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।इस दौरान करीब 2000 बन्दियों ने अपना मेडिकल परीक्षण कराया। स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए चिकित्सकों ने बंदियों को आवश्यकतानुसार उन्हें चिकित्सकीय सलाह भी दी और स्वस्थ रहने के लिए कई तरह की अहम जानकारी भी दी गई।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत गाजियाबाद की डासना जेल में आज बंदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक वृहद मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। यह कैंप गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा गठित की गई 7 वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम के द्वारा आयोजित किया गया।
कैंप में 7 वरिष्ठ चिकित्सकों में मुख्य रूप से जिला एमएमजी अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सुनील कात्याल, सर्जन डॉ संजय गुप्ता, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ ए के दीक्षित,डेंटल सर्जन डॉ शिवांगी वासुदेव, संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शारदा माहौर के अलावा जिला कारागार के वरिष्ठ चिकित्सा परामर्शदाता डॉ एन के तोमर परामर्श चिकित्सक डॉ चंद्र प्रकाश भी मौजूद रहे। जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार में करीब 2000 से भी ज्यादा महिला व पुरुष बन्दियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए कैंप के लक्ष्य को पूरा किया गया।
इस मेडिकल मेगा कैंप में जेलर बृजेंद्र सिंह, उप जेलर अजय कुमार झा ,शैलेश कुमार सिंह, संजय कुमार शाही, अजय कुमार सिंह ,विजय कुमार गौतम ,कमलेश देवी ,फार्मासिस्ट मुकेश गुप्ता, अर्जुन प्रसाद के अलावा कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों का भी विशेष योगदान रहा।