2 नंबर का धंधा करने वाले सर्राफा व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए आयकर विभाग ने सर्राफा व्यापारियों के साथ की बैठक

2 नंबर का धंधा करने वाले सर्राफा व्यापारियों पर लगाम लगाने के लिए आयकर विभाग ने सर्राफा व्यापारियों के साथ की बैठक
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हापुड़ चुंगी स्थित आयकर विभाग कार्यालय में आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से गाजियाबाद सर्राफा व्यापारियों साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष कुमार(आयकर अधिकारी) ने की।इसके अलावा आयकर विभाग की तरफ से दिलीप सिंह राजावत आयकर अधिकारी, अंशुल गौर, आयकर निरीक्षक, दीपक कुमार, आयकर निरीक्षक,  नीरज कुमार त्रिपाठी,आयकर निरीक्षक, विपिन कुमार, वरिष्ठ कर सहायक, अभिनव प्रकाश, कर सहायक उपस्थित रहे।

 इस दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नियमानुसार कोई भी सर्राफा व्यापारी  कैश में पुराने गहने नहीं खरीद सकता और ना ही एक ग्राहक को एक वर्ष में दो लाख से ज्यादा कैश में दे सकता है।लेकिन अक्सर देखने में आया है। कि सर्राफा व्यापारी एक ही ग्राहक के साथ कई लाख रूपए की ट्रांजैक्शन कर रहे हैं। इसके अलावा विदेश में रहने वाले कुछ लोग चोरी छिपे सोना लाते हैं। सर्राफा व्यापारियों को बेच देते हैं और सर्राफा व्यापारी बड़ी आसानी से उन्हें कैश में ही खरीद लेते हैं। इस खेल में भी कई व्यापारी लगे हुए हैं जो नियम के विरुद्ध है। अधिकारियों का साफ तौर पर कहना है कि दो नंबर का धंधा करने वाले सराफा व्यापारियों पर अब लगाम लगाई जाएगी।इसी बात को लेकर आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमाम सर्राफ़ा व्यापारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए कि इस तरह के मामले आयकर विभाग के अधिकारियों के सामने उस वक्त आए जब आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपने ग्राहक बनाकर सर्राफ़ा  व्यापारियों के पास भेजा और यह सब मामला उजागर हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में दो नंबर का धंधा नहीं पनपने दिया जाएगा।

इस दौरान सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन के संरक्षक राज किशोर गुप्ता ने भी कहा कि अचानक ही जब आयकर विभाग की टीम का किसी भी व्यापारी के यहां छापा लगता है या नोटिस पहुंचता है।तो अन्य व्यापारियों की धड़कनें भी तेज हो जाती हैं। इसलिए सर्राफा व्यापारियों के यहां छापेमारी और नोटिस जारी करने पर रोक लगाते हुए उन्हें निर्देशित किया जाना चाहिए ताकि वह आगे से ऐसा ना करें।

सर्राफा एसोसिएशन की तरफ से  सर्राफ़ा व्यापारियों ने आयकर विभाग के अधिकारियों को भरोसा दिया कि कोशिश की जाएगी सभी व्यापारियों को इस बारे में जल्द अवगत कराया जाएगा और नियमानुसार ही सर्राफ़ा का व्यापार किया जाएगा इस दौरान सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन की तरफ से संरक्षक  राज किशोर गुप्ता , नितिन गोयल , गौरव गर्ग , हरबिंदर कुमार गांधी ,नकुल वर्मा ,पराग गुप्ता ,अनिल गुलाटी , हरि वर्मा ,सार्थक गुप्ता, टीनू सेठ ,मुकेश वर्मा, शरद गुप्ता , मनोज गर्ग मोहित रावल पिंडी , शिवांकर वर्मा, संजय वर्मा, राहुल वर्मा संयम जैन, आशीष गर्ग ,महेश कुमार,मधुप सिंह प्रदीप सोनी आदि अनेकों  सर्राफ़ उपस्थित रहे ।