भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ की हुई मौत

गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के पास जाने की एक तेंदुआ हाईवे पर पहुंच गया जिसके बाद तेज रफ्तार एक वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ की मौत हो गई इसकी सूचना पुलिस और फॉरेस्ट विभाग को मिली तो मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फॉरेस्ट विभाग की टीम ने मृतक तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भोजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से तेंदुआ की हुई मौत

तेजेश चौहान तेजस

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके के गांव कलछीना के ठीक सामने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मेरठ की तरफ जाने वाले रास्ते पर टोल प्लाजा के पास घूमता हुआ हाईवे पर पहुंच गया।अचानक ही वह तेज गति वाले किसी वाहन की चपेट में आया और मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना आनन-फानन में थाना भोजपुर पुलिस को मिली।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची और फॉरेस्ट विभाग को भी सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही फॉरेस्ट विभाग की टीम को सूचित किया गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी ने बताया कि थाना भोजपुर पुलिस को इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी गई। जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।