तेजेश चौहान तेजस
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके की गार्डेनिया सोसायटी के बाहर पेड़ पर लटका मिला युवती का शव।शव की नही हुई पहचान।पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में
वसुंधरा स्थित पौष सोसाइट गार्डेनिया के बाहर ग्रीन बेल्ट में एक पेड़ पर एक युवती का शव शव बरामद हुआ है।इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।लेकिन अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है।फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
मजानकारी के अनुसार थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में गार्डेनिया सोसाइटी है। जो इस इलाके में सबसे पॉश सोसाइटी कहलाई जाती है।इस सोसाइटी के बाहर ग्रीन बेल्ट है।जहां पर घनी संख्या में बड़े पेड़ मौजूद है। आज सुबह के वक्त जब लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तो उन्होंने एक पेड़ पर एक युवती के शव को लटका हुआ देखा। जिसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची।पुलिस ने पेड़ पर लटके युवती के शव को उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।काफी प्रयास के बाद भी मृतका की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह के वक्त सूचना प्राप्त हुई थी। कि ग्रीन बेल्ट के एक पेड़ पर एक युवती का शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल मृतक युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। शुरुआती जांच में लगता है कि मृतका घरों में काम करने वाली युवती है। लेकिन अभी तक इसकी कोई भी जानकारी नहीं हो पाई है।