तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी।जब पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक लुटेरे गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया। इतना ही नहीं इस लुटेरे के अलावा एक उस सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है। जिस सुनार को इस गैंग के सदस्य लुटे हुए जेवरात बेचा करते थे। पुलिस अभी इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी हुई है। पुलिस ने फिलहाल इस लुटेरे के कब्जे से एक मोबाइल फोन लूटी गई सोने की चैन और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के एसएसपी के निर्देशानुसार हर थाना क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत साहिबाबाद पुलिस ने मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के पास से शोएब उर्फ इरफान नाम के एक शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि इस लुटेरे की गिरफ्तारी एक सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई है। क्योंकि इसने साहिबाबाद इलाके में एक महिला की चेन छीनी थी।उस दौरान इसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और पुलिस उस फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई थी। इसके कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल एक सोने की चैन के अलावा एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।इससे जब गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि इसके ऊपर दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्थानों में करीब 16 मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी मकोका की धारा में यह जेल जा चुका है।
बड़ी बात यह है कि इस लुटेरे ने बताया कि यह सबसे पहले बाइक पर घूमते हुए एकांत में महिलाओं और पुरुषों को टारगेट बनाता था और मौका पाते ही उनसे मोबाइल एवं सोने की चेन लूटकर फरार हो जाता था और जो लूटी हुई सोने की चेन होती थी उन्हें सोहेल नाम के एक सुनार को बेच दिया करता था। यह सुनार भी इससे पहले जेल जा चुका है और दोनों ने ही अपना जुर्म स्वीकार किया है फिलहाल दोनों के खिलाफ कठोर धाराओं में मामला दर्ज कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।