तेजेश चौहान,तेजस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के डसना में स्थित शिव शक्ति धाम पीठ के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती का ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उनके द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई है। वीडियो वायरल होते ही गाजियाबाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ थाना वेव सिटी में समाज में शांति एवं कानून व्यवस्था व सौहार्द बिगड़ने के आरोप में धारा 295 ए 505 (1) C भाद भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद यति नरसिंहानंद सरस्वती की मुश्किल बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
इस पूरे मामले में डीसीपी देहात ने बताया कि 7 सितंबर को ट्विटर पर 20:45 पर एक 16 सेकंड का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें डसना देवी मंदिर गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को देश के लिए जिहादी से ज्यादा हज़ारों गुना घातक और गद्दार व राक्षस जैसे शब्दों से अभद्र टिप्पणी की गई। जिसका संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ शांति एवं कानून व्यवस्था व सौहार्द बिगड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उधर यति नरसिंहानंद सरस्वती का कहना है। कि यह करीब 10 साल पुराना वीडियो है। कुछ लोग बार-बार इस वीडियो को वायरल करते हैं। उन्होंने बताया इस वीडियो को लेकर इससे पहले भी उनके ऊपर तीन मुकदमे पहले से ही दर्ज हो चुके हैं।अब फिर से यह वीडियो वायरल किया गया और चौथा मुकदमा इनके खिलाफ अब दर्ज किया गया है। जो लोग इसे द्वेष मानते हैं। वह लोग बार-बार इस वीडियो को वायरल कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की फिराक में रहते हैं।