आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन

आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद कार्यक्रम का  आयोजन

गाजियाबाद

डासना आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कॉलेज प्रबंधक मोहम्मद इकबाल प्रधानाचार्य शकील अहमद व कॉलेज टीम द्वारा  रिबन काटकर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया।

गाजियाबाद के डासना आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें गाजियाबाद मोदीनगर मुरादनगर अंडर 14 अंडर 19 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें गाजियाबाद की टीम ने मोदीनगर की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए आयोजकों ने  बताया कि कॉलेज के ग्राउंड से लेकर टीम की जोरदार तैयारी कॉलेज मैनेजमेंट द्वारा कराई गई। जिसकी काफी सराहना की गई। वही बाहर से आए कोच और गेस्टo ने भी प्रोग्राम को देखते हुए ग्राउंड से लेकर बच्चों की बहुत तारीफ की वहीं उन्होंने बताया इन सब की मेहनत का श्रेय डासना मेमोरियल इंटर कॉलेज मैनेजमेंट को जाता है. वही विजेता टीम को कॉलेज प्रबंधक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.

इस मैच को जीतने वाले बच्चे आगे बढ़कर मंडल की टीम में भी हिस्सा लेंगे । जिससे बच्चों को आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा और मंडल की टीम के साथ  नेशनल भी खेल कर अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेगा।

इस खेल प्रतियोगिता के मौके पर मौजूद रहे कॉलेज प्रबंधक मोहम्मद इकबाल ,प्रधानाचार्य शकील अहमद, उमर मेहराज, अहमद हसन, फैसल ,अकबर ,मोहम्मद सलीम, समीउन अली,  मोहम्मद जावेद खान ,मोहम्मद इरफान, जितेंद्र टीतोरिया ,राहुल व निशांत चौधरी जयवर्धन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।