खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू

खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू
तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इंडस्ट्रियल इलाके में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई।जब वहां स्थित एक खिलौने बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। शुरुआती दौर में मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन फैक्ट्री में प्लास्टिक और केमिकल रखा होने के कारण आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और फैक्ट्री में रख माल धू -धू कर जलने लगा। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की करीब दर्जन भर गाड़ियां मौके पर बुलाई गई जिनके माध्यम से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार साहिबाबाद इंडस्ट्रियल इलाके के प्लॉट संख्या A- 1/3 साईट 4 में भरत कुमार नाम के शख्स की ट्राय फॉक्स टॉयज एलएलपी नाम की खिलौने बनाने की फैक्ट्री है। देर शाम अचानक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीम को दी गई।

सूचना पर दमकल विभाग की टीम जब तक मौके पर पहुंची। जब तक आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि दमकल विभाग की आसपास से करीब दर्जनों गाड़ियों को बुलाया गया और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि जिस वक्त फैक्ट्री में भीषण आग लगी।उस वक्त फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की छुट्टी हो चुकी थी। जिसके कारण बड़ा हादसा भी टल गया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दमकल विभाग को जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली तो दमकल विभाग की करीब दर्जनभर गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया।उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान और कैमिकल रखा होने के कारण आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

फिर भी कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई।लेकिन फैक्ट्री में रखा लाखों का माल जलकर राख हो चुका है। शुरुआती दौर में फैक्ट्री में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।