गौतमबुद्धनगर (ब्यूरो)
उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर स्थित 49 वीं वाहिनी पीएसी के सूरजपुर स्थित मुख्यालय पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यक्तिगत सामूहिक एवं पारिवारिक समस्याओं के निस्तारण के लिए सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम स्वप्निल ममगाई IPS सेनानायक 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मौजूद सभी को निर्देशित किया गया। कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें व यातायात नियमों का पालन करें। दलनायक/प्रभारी दलनायक को निर्देशित किया गया कि विभिन्न खेलों एवं बैंड के लिए जवानों को उत्साहित करें।
महोदय द्वारा सभी को स्पोर्ट किट वितरित की गई।इसके अतिरिक्त मेट्रो ड्यूटी के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा संवेदनशीलता एवं ईमानदारी से कर्तव्य पालन के लिए स्वप्निल ममगाई IPS के द्वारा *प्रशस्ति पत्र* प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन का प्रारंभ पीएसी गान से हुआ जबकि राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम का समापन किया गया।