तेजस न्यूज : जाको राखे साईयां मार सके ना कोय, कार चालक ने युवक को रौंदा बाल बाल बची युवक की जान ,सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद

तेजस न्यूज  : जाको राखे साईयां मार सके ना कोय, कार चालक ने युवक को रौंदा बाल बाल बची युवक की जान ,सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद
चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरम में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है।इस वीडियो में एक तेज रफ्तार कार 15 वर्षीय किशोर को जोरदार टक्कर मारकर काफी दूर तक घसीटते हुए नजर आ रही है। हालांकि यह घटना 10 मार्च की बताई जा रही है। हादसा बेहद खतरनाक था लेकिन युवक को चोर जरूर आई लेकिन उसकी जान सके परिजनों द्वारा  तहरीर देकर गाड़ी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कार चालक की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस के आला अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है।जिसमें एक कार चालक सड़क पर चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मारता हुआ दिखाई दे रहा है। इस पूरे मामले की गहन जांच की गई तो यह पूरा वीडियो थाना कविनगर इलाके का पाया गया।

उधर इस पूरे मामले की शिकायत लेकर पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।